एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (22 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (Tube Investments of India), जेनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (General Insurance Corp) और वेदांता (Vedanta) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रेफाइट इंडिया (484.90) को 514 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 462 रुपये पर रखने के लिए कहा है। टाटा केमिकल्स (618.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 648 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 598 रुपये होगा। ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (1,028.30) को 1,074 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 990 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (205.05) को 220 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 195 रुपये का है। वेदांता (190.80) का शेयर 200 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 184 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2021)
Add comment