एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (26 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), जिंदल सॉ (Jindal Saw), श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बॉम्बे डाइंग (81.20) को 85 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 78 रुपये पर रखने के लिए कहा है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (74.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 78 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 72.50 रुपये होगा। जिंदल सॉ (94.55) को 99 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 91 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक (126.35) को 140 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 115 रुपये का है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (2,208.65) का शेयर 2,250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,170 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 मई 2021)
Add comment