एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (15 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सुमितोमो केमिकल (Sumitomo Chemical), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment), मिश्र घातू निगम (Mishra Dhatu Nigam), वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries) और टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सुमितोमो केमिकल (393.45) को 420 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 375 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (569.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 588 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 557 रुपये होगा। मिश्र घातू निगम (216.65) को 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 205 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (268.95) को 284 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 258 रुपये का है। टाटा कम्युनिकेशंस (1,336.70) का शेयर 1,400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,280 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जून 2021)
Add comment