आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (22 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,735-15,758 के दायरे में खरीद कर 15,797-15,848 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,693 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि कोटक महिंद्रा बैंक को 1,772-1,775 के दायरे में खरीद कर 1,786.80-1,798 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,760.80 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अंबुजा सीमेंट्स के लिए सलाह दी है कि इसे 343-345 के दायरे में खरीदें और 347.40-351 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 340.40 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 जून 2021)
Add comment