आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (16 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), डीएलएफ (DLF) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए रैलीज इंडिया (Rallis India), इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,910-15,932 के दायरे में खरीद कर 15,971-16,021 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,868 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि डीएलएफ को 323-325 के दायरे में खरीद कर 326.90-330 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 320.90 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 1,461-1,465 के दायरे में खरीदें और 1,474.40-1,486 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,449.80 रुपये होगा।
रैलीज इंडिया को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 330-338 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 365 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 317 रुपये होगा। साथ ही इसने इंटेलेक्ट डिजाइन को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 750-764 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 883 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 705 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2021)
Add comment