एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (19 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries), निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management), एनएमडीसी (NMDC), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एनसीएल इंडस्ट्रीज (247.15) को 260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 238 रुपये पर रखने के लिए कहा है। निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (418.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 395 रुपये होगा। एनएमडीसी (178.70) को 188 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 171 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (2,383.50) को 2,430 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,343 रुपये का है। अरबिंदो फार्मा (975.40) का शेयर 1,000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 954 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 जुलाई 2021)
Add comment