एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (27 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies), आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एप्टेक (Aptech) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने गुजरात अल्कलीज (724.20) को 765 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 688 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (292.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 310 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 277 रुपये होगा। टाटा मोटर्स (266.80) को 282 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 253 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एप्टेक (340.45) को 360 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 325 रुपये का है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (52.85) का शेयर 57 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 49 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2021)
Add comment