आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (01 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एसीसी (ACC) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Barod) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless), ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,635-17,665 के दायरे में खरीद कर 17,698-17,752 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,598 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एसीसी को 2,342-2,344 के दायरे में खरीद कर 2,365.7-2,388.8 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,319.80 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए सलाह दी है कि इसे 97.20-97.70 के दायरे में खरीदें और 98.3-99.2 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 96.40 रुपये होगा।
जिंदल स्टेनलेस को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 191-195 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 210 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 182 रुपये का है साथ ही इसने जिंदल स्टेनलेस को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 445-455 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 492 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 427 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 नवंबर 2021)
Add comment