आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (10 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), बिरला सॉफ्ट (Birla Soft) के शेयर खरीदने और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,920-17,955 के दायरे में खरीद कर 17,984-18,035 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,882 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2,514-2,520 के दायरे में खरीद कर 2,539-2,559 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,494.70 रुपये का है। बैंक ऑफ इंडिया को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 63-65 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 73 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 61.40 रुपये का है। साथ ही इसने बिरला सॉफ्ट को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 430-440 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 472 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 415 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में आयशर मोटर्स के लिए सलाह दी है कि इसे 2,680-2,686 के दायरे में बेचें और 2,663-2,643 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,703.30 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 नवंबर 2021)
Add comment