एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (09 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific), आईनॉक्स लीजर (INOX Leisure), वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp), बजाज हेल्थकेयर (Bajaj Healthcare) और ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India ) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सीक्वेंट साइंटिफिक (169.65) को 180 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 160 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईनॉक्स लीजर (391.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 415 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 375 रुपये होगा। वेलस्पन कॉर्प (176.65) को 184 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 170 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज हेल्थकेयर (410.85) को 450 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 384 रुपये का है। ग्रेन्यूल्स इंडिया (320.65) का शेयर 335 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 309 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2021)
Add comment