एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (02 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec), दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers), वेदांत फैशन्स (Vedant Fashions), टाटा स्टील (Tata Steel) और नुवोको विस्टास कॉर्प (Nuvoco Vistas Corp) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पैनेसिया बायोटेक (189.20) को 200 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 180 रुपये पर रखने के लिए कहा है। दीपक फर्टिलाइजर्स (565.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 590 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 545 रुपये होगा। वेदांत फैशन्स (892.20) को 930 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 860 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा स्टील (1,220.75) को 1,270 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,175 रुपये का है। नुवोको विस्टास कॉर्प (346.60) का शेयर 365 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 330 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)
Add comment