ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (30 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), और सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18680-18712 रुपये के दायरे में खरीदने की सिफारिश की है। इसके लिए 18747/18797 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18643.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इन्हें 4284-4290 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 4322.00/4355.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4248.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 1048-1052 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिये 1058.30/1066.50 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 1040.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2022)
Add comment