ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (16 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स केमिकल्स (Gujarat State Fertilizers Chemicals) को खरीदने, जबकि जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर बेचने की सलाह दी है। ब्रोकिंग कंपनी ने गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स केमिकल्स (जीएसएफसी) के शयर गुरुवार के भाव पर सात दिन के नजरिये से खरीदने की सिफारिश की है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18320-18352 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18387/18437 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18283.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर 346.50-347.50 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 351.80 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 343.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयरों में भी बिकवाली का सुझाव दिया गया है। इस शेयर को 521.00-523.00 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 515.20 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 526.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
जीएसएफसी के शेयर गुरुवार के भाव पर सात दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी गयी है। इन्हें 146-149 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 158.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 139.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2022)
Add comment