शेयर मंथन में खोजें

सोमवार, 27 फरवरी के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (27 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए शीला फोम (Sheela Foam), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet), एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

इन सौदों के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह इस प्रकार है :
Scrip Close Call Stop Loss Target

Sheela Foam 1,190.85 BUY 1,148.00 1,240.00
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals 551.25 BUY 534.00 570.00
Gujarat State Petronet 278.45 BUY 266.00 292.00
HDFC Asset Management Company 1,815.00 BUY 1,788.00 1,845.00
Apollo Hospitals Enterprise 4,470.60 BUY 4,395.00 4,550.00

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 फरवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"