इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (03 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) बेचने, जबकि चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।
अनुज गुप्ता ने सोने (58500) को 58000 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 58850 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चांदी (69500) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 70800 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 68900 रुपये होगा।
एमसीएक्स क्रूड ऑयल के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 5750 रुपये में खरीदें और 5950 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 5600 रुपये का है। उन्होंने एमसीएक्स कॉपर (710) को 723 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 705 रुपये का है।
अनुज गुप्ता ने निफ्टी को 19150 रुपये पर 19350 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 19050 रुपये पर रखने के लिए कहा है। उन्होंने बैंक निफ्टी (44500) को 45000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा है। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 44200 रुपये का है।
आज सेंसेक्स (64500) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 65000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 64200 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
उन्होंने डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (82.20) को 81.90 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 82.35 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2023)
Add comment