ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (21 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd), निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management Ltd), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और रेल विकास निगम के स्टॉक में गुरुवार (20 जुलाई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19806-19838 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19873/19924 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19769 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 603-604 रुपये के दायरे में 612.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 598.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
आज टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स का स्टॉक 865-867 रुपये के दायरे में 879.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 859.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के शेयर में गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है। इसे 300-310 रुपये के दायरे में 333.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 295.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
रेल विकास निगम के शेयर में गुरुवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है। इसे 126-130 रुपये के दायरे में 140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 123.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2023)
Add comment