रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (05 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का स्टॉक खरीदने, जबकि इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज बजाज फिनसर्व का स्टॉक 1487-1499 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 1536 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1478 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1510 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 567-571 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 586 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 563 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 576 रुपये था।
आज इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक को 2474-2492 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया गया है। इसके लिए 2417 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2520 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2455 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 सितंबर 2023)
Add comment