रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (08 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd) और बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबिक जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 284-286 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 293 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 282 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 288 रुपये था।
आज बलरामपुर चीनी मिल्स का स्टॉक 395-398 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 408 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 393 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 401 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने जाइडस लाइफसाइंसेज के स्टॉक को 798-803 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 779 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 813 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 792 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment