आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज सोमवार 11 जनवरी को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) और टाटा कॉफी (Tata Coffee) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- श्नाइडर (178) को 172-174 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 183 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 171 रुपये
- टाटा कॉफी (109) को 104-105 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 112 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 103 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2016)
Add comment