मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक आज देर शाम ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मजबूत वैश्विक संकेतों और तीसरी तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक और विप्रो में तेज उछाल के कारण निफ्टी 142 अंकों (0.6%) की बढ़त के साथ 23,345 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक में निजी बैंक और पीएसयू बैंक सूचकांक, दोनों में 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ 1.8% की तेजी आयी। आईटी सूचकांक भी विप्रो और टेक महिंद्रा के स्थिर तिमाही नतीजों के समर्थन से बढ़ गया। चीन की आईआईपी दिसंबर में सालाना आधार पर 6.2% पर आयी (जो अनुमान से बहुत अधिक है) और बीजिंग द्वारा हाल ही में किए गए प्रोत्साहन उपायों से व्यापारिक गतिविधियों को समर्थन मिलने से निफ्टी धातु सूचकांक 1.2% की वृद्धि हुई।
चीन के साथ सकारात्मक वार्ता के ट्रंप के आश्वासन से वैश्विक सकारात्मकता में इजाफा किया। ट्रंप का राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू होने के बाद उनके व्यापारिक नीति फैसलों में आईटी, फार्मा, स्पेश्यलिटी केमिकल और टेक्सटाइल जैसे निर्यातोन्मुख क्षेत्र केंद्र में रहेंगे।
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 1% की तेजी के साथ व्यापक बाजार सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और एशियाई मुद्राओं मजबूती के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बढ़त आयी।
हमारा अनुमान है कि बाजार बड़े दायरे में कारोबार करेंगे और स्टॉक/सेक्टर विशेष में गतिविधि जारी रहेगी, क्योंकि तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम रफ्तार पकड़ रहा है। कल अन्य समेत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, केईआई इंडस्ट्रीज, टाटा टेक्नोलॉजीज, पीएनबी हाउसिंग जैसे कुछ अहम तिमाही नतीजे देखने वाले होंगे।
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment