डॉव जोंस का 33000 के ऊपर बंद होने का मतलब है कि अब वो सकारात्मक दायरे में आ रहा है और 34000 के स्तर पर जल्द पहुँचेगा।
इसके अलावा डॉव जोंस औ एस ऐंड पी में जो अंतर था वो अब धीरे-धीरे खत्म होगा। अब डॉव जोंस 34000 के स्तर पर जा कर हो सकता है थोड़ा स्थिर हो और एस ऐंड पी 500 अपना 200 डीएमए टेस्ट करे। बाजार में अब अर्थव्यवस्था के आँकड़ों का असर देखने वाला होगा। डॉव जोंस का भारतीय शेयर बाजार पर असर के मुद्दे पर बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बात कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#dow jones industrial # dow jones impact #dow jones index
(शेयर मंथन, 18 नवंबर)