आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने जनवरी सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), इंडो काउंट (Indo Coount) और उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी जनवरी फ्यूचर को 10490-10500 के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10545.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,470.00 बताया गया है।
इंडो काउंट जनवरी फ्यूचर को 125.70-126.30 रुपये के बीच खरीदने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 127.40/128.90 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 124.60 रुपये बताया गया है।
उज्जीवन फाइनेंशियल जनवरी फ्यूचर को 394.50-395.50 रुपये के बीच खरीदने और 398.80/403.40 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 391.20 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)