
भारतीय शेयर बाजार में आज आयी तीव्र गिरावट वैश्विक घटनाक्रम का परिणाम है। ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बाद के वर्तमान बाजार ट्रेंड पर कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह का कहना है कि टैरिफ युद्ध से उपजी अनिश्चितता का आकलन करने में बाजार असमर्थ है। ये आने वाले प्रत्येक खबर पर प्रतिक्रिया दे रहा है।
मुमकिन है कि आगे के घटनाक्रम विक्रेताओं को आक्रामक बिक्री मोड और खरीदारों को अनिच्छुक क्रय मोड पर रखेंगे। भविष्य की घटनों का पूर्वानुमान निरर्थक होगा। निवेशकों को अपने संपत्ति आवंटन के धर्म का पालन करना चाहिए। लार्जकैप वाजिब मूल्यांन पर हैं और इसलिए ये तटस्थ आवंटन के हकदार हैं।
बाजार सस्ते हो गये हैं, अत: ओवरवेट होने के लिए करेक्शन में धीरे-धीरे खरीदारी करें। सीमेंट, भवन निर्माण और कंज्यूमर डिस्क्रीश्नरी जैसी घरेलू थीम लंबी अवधि के नजरिये से आकर्षक लग रही है। बजट में घोषित कर छूट, ब्याज दरें घटने से ईएमआई का बोझ घटने, तेल के दाम कम होने और आठवें वेतन आयोग के अगले साल लागू होने से उपभोग की कहानी को समर्थन मिलेगा।
(शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)