शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में तेजी, निफ्टी (Nifty) 9000 की ओर : इडेलवाइज

आखिरकार भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) कल महीने भर लंबी अपनी नींद से जागा और इस साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। निफ्टी (Nifty) 8,750 तक चढ़ा, और उसके पास ही 1.6% की बढ़त के साथ 8,744 पर बंद हुआ। इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कल निफ्टी ने एक तेज अंतराल (बुलिश गैप) के साथ शुरुआत की और हाल के ठहराव वाली त्रिभुज संरचना से ऊपर निकलते हुए 8,680 को पार कर लिया। इसके बाद बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) और नयी खरीदारी का रुझान बनने से इसमें अच्छी तेजी दिखी। कारोबार की मात्रा औसत से ज्यादा रही और पूरे बाजार में चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात 2:1 का रहा। वहीं निफ्टी में तो यह अनुपात 12:1 का रहा।
कल उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) और घट कर 13% पर आ गया। इडेलवाइज का कहना है कि अब इंडिया विक्स अपने ऐतिहासिक दायरे के निचले छोर पर है, जहाँ इसका टिक पाना मुश्किल लगता है। हालाँकि कल के कारोबार में मोमेंटम वापस तेजी का बन गया है और छोटी अवधि के लिए ऊपरी चाल बनी है। इडेलवाइज का आकलन है कि निफ्टी छोटी अवधि में 8900-9000 के स्तरों की ओर जल्दी ही जा सकता है, जबकि नीचे 8660-8680 पर महत्वपूर्ण सहारा होगा। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"