प्रमुख बाजार सूचकांक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) और गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) सहित कुल 9 कंपनियों में 10 सितंबर से लेन-देन निलंबित करने जा रहे हैं।
सूचकांकों ने यह निर्णय वित्तीय परिणाम जमा करने से संबंधित सूचीबद्ध मानदंडों का पालन न करने के कारण लिया है। हालाँकि सूचकांकों द्वारा तय की गयी तिथि या उससे पहले मानदंडों को पूरा करने पर इन शेयरों में कारोबार पर पाबंदी नहीं लगायी जायेगी। इसके लिए बीएसई ने 4 सितंबर और एनएसई ने 5 सितंबर की तिथि तय की है।
गौरतलब है कि ऐम्टेक ऑटो और गीतांजली जेम्स के अलावा ईसन रेरोल तथा पेनोरेमिक यूनिवर्सल पर भी सूचकांक प्रतिबंध लगायेंगे। वहीं केवल बीएसई जिन कंपनियों के शेयरों में कारोबार पर रोक लगाने जा रहा है, उनमें थम्बी मॉडर्न, इंडो पैसिफिक प्रोजेक्ट्स, हरियाणा फाइनेंशियल, नोबल पॉलिमर्स और समृद्धि रियल्टी शामिल हैं। बीएसई ने एक नोटिस में कहा है कि इन सभी 9 कंपनियों ने लगातार दो तिमाहियों (अक्टूबर-दिसंबर 2017 और जनवरी-मार्च 2018) के नतीजे नहीं जमा किये हैं। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)
Add comment