शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के बाद बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली।

डाओ जोंस 435 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में भी 2.7% तक की तेजी देखी गई। सुबह 6:30 बजे एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 200 अंकों की मजबूती के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex) 49 अंक या 0.09% गिर कर 55,769, निफ्टी 50 (Nifty 50) 44 अंक या 0.26% गिर कर 16,584 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 338 अंक या 0.95% गिर कर 35,275 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 16,568 का निचला स्तर जबकि 16,794 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 55,719 का निचला स्तर तो 56,432 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 35,175 का निचला स्तर तो 35,958 का ऊपरी स्तर छुआ।
यह लगातार तीसरा हफ्ता है जिसमें निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी में 1.65% की तेजी देखी गई, वहीं बैंक निफ्टी 0.95% गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं इस निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 4.5% तक का उछाल देखा गया। वहीं निफ्टी मिडकैप-100 1.7% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 8.5%, कोल इंडिया 8.3%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 8% और कच्चे तेल में उछाल के कारण ओएनजीसी (ONGC) में 6% तक का उछाल देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 7%,श्री सीमेंट 6%, हीरो मोटोकॉर्प 5% और अल्ट्राटेक सीमेंट 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टिमकेन इंडिया 30%, 3M इंडिया 22.4%, कॉटन कीमतों में कमी के कारण सेंचुरी टेक्सटाइल्स 21% और फाइन ऑर्गेनिक्स 20% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हाइकल 21%, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.4%,जेएस डब्लू एनर्जी 8.2% और जिंदल स्टील एंड पावर 8% तक नुकसान के साथ बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स में इस हफ्ते करीब 5% की तेजी देखी गई।रियल्टी शेयरों में चढ़ने वालों में मैक्रोटेक डेवलपर्स 22%, शोभा लिमिटेड 7.5%, प्रेस्टीज एस्टेट 5.7% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.4% तक चढ़ कर बंद हुए।
वहीं इस हफ्ते आईटी इंडेक्स में करीब 5% तक की रिकवरी देखी गई। एलएंडटी इंफोटेक 8.7%, माइंडट्री 7.8%, इंफोसिस 4.2% और टीसीएस (TCS) में 5.6% तक की तेजी देखी गई।
इस हफ्ते सरकारी बैंक के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।यूनियन बैंक 7.7%, केनरा बैंक 6.4%, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4.55% और पंजाब नेशनल बैंक में 3.85% तक की तेजी देखी गई।
फार्मा शेयरों में इस हफ्ते दबाव देखा गया। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टोरेंट फार्मा 5.3%, इप्का (IPCA) लैब 4.5% और सन फार्मा 4.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं इस हफ्ते निजी बैंकों के शेयरों में भी दबाव देखा गया। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोटक बैंक 4.5%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.9% और बंधन बैंक 2.34% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 03 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"