भारतीय शेयर बाजार में नये संवत का आरंभ अच्छा रहा और मुहुर्त कारोबार में बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दिखी। दीपावली की शुभ संध्या में शेयर बाजार मुहुर्त कारोबार के लिए एक घंटे तक खुले रहे।
इस विशेष सत्र में बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 355 अंक या 0.55% की वृद्धि हासिल की और 65,259 पर बंद हुआ। एनएसई के सूचकांक निफ्टी-50 ने 98 अंक या 0.51% की मजबूती हासिल की और 19,523 पर पहुँचा। बीएसई मिडकैप सूचकांक 217 अंक या 0.67% की बढ़त दिखाते हुए 32,783 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 437 अंक या 1.14% की उछाल के साथ 38,816 पर पहुँच गया।
देश के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई में शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक यह मुहुर्त कारोबार चला। इस अवसर पर एक्सचेंजों में लक्ष्मी पूजा की गयी और दीपावली उत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एनएसई में आयोजित समारोह में अमेरिका के मुंबई स्थित काउंसलेट जनरल में डिप्टी प्रिंसिपल ऑफिसर माइकल श्रूडर, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीईओ नवनीत मुनोट, आईआईएम जम्मू के चेयरमैन मिलिंद कांबले और खिचड़ी की उल्लास भरी टीम (जेडी मजेठिया, आतिश कपाड़िया, सुप्रिया पाठक कपूर, अनंग देसाई, वंदना पाठक, राजीव मेहता) ने एनएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान के साथ एनएसई का घंटा बजा कर मुहुर्त कारोबार का आरंभ किया।
बीएसई में मुहुर्त कारोबार का आरंभ करने के लिए एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के एमडी एवं सीईओ दीनानाथ दुभाषी ने एक्सचेंज का घंटा बजाया। बीएसई के चेयरमैन एस. एस. मुंद्रा और एमडी एवं सीईओ सुंदररमण राममूर्ति ने इस अवसर पर बीएसई परिवार के सदस्यों और ग्राहकों को दीपावली और समृद्ध विक्रम संवत 2080 के लिए शुभकामनाएँ दीं। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2023)
Add comment