इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) ने राजस्थान सरकार से अलवर में जल आपूर्ति परियोजना का ठेका हासिल किया है। यह ठेका 145.15 करोड़ रुपये का है।
इस खबर के साथ ही आज इंडियन ह्यूम पाइप के शेयर भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह से ही इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर बढ़त के साथ चल रहा है। बीएसई में यह शुक्रवार के बंद स्तर 330.50 रुपये की तुलना में आज सोमवार को 337.20 रुपये पर खुला। सुबह करीब 11.30 बजे यह 6.50 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 337.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च, 2016)
Add comment