शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation) ने खरीदा पनलफा ऑटोईलेक्ट्रिक (Panalfa Autoeletrik)

मिंडा कॉरपोरेशन ने पनलफा ऑटोईलेक्ट्रिक (पीए) को खरीद लिया है।

पनलफा ऑटोईलेक्ट्रीक पनलफा समूह का हिस्सा है पनलफा ग्रुप भारत में ऑटोमोटिव सिस्टम और घटकों के एक प्रमुख मूल उपकरण निर्माता है। पीए पनल्फा ब्रांड के तहत नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता मानकों के अनुसार कटौती गियर स्टार्टर मोटर्स और आवर्तित्र बनाती है। यह कृषि मशीनरी, स्टेशनरी इंजन, निर्माण उपकरण और मोटर वाहन विश्व स्तर पर बाजार की आवश्यकता को पूरा करती हैं। बीएसई में मिंडा कॉरपोरेशन के शेयर सोमवार 108.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार 05 अप्रैल को 108.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.36 बजे कंपनी के शेयर 0.60 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 109.30 रुपये पर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"