
ब्रोकिंग फर्म एयूएम कैपिटल ने जुबिलेंट्स फूड वर्क्स (जेएफएल) के शेयर के लिए ‘एकत्र करें’ की राय दी है। फर्म ने जेएफएल के लिए 1,450 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
दरअसल जेएफएल देश की तेजी से बढ़ती हुई फूड सर्विस कंपनी है, जिसके 230 शहरों में कुल 1,004 डोमिनोज पिज्जा रेस्तरां हैं (11 फरवरी 2016 तक)। यह चेन्ड पिज्जा मार्केट की अग्रणी कंपनी है और इसके पास इस बाजार में लगभग 72% हिस्सेदारी है। कंपनी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। कारोबारी साल 2015-16 की तीसरी तिमाही में इसने 40 रेस्तरां शुरू किये। पिछले तीन सालों में इसने 450 रेस्तरां शुरू किये हैं। भारत में डंकिन डोनट्स रेस्तरां चलाने का एकमात्र अधिकार जेएफएल के ही पास है। कंपनी ने ऑनलाइन ऑर्डर लेने के लिए ग्रोफर्स एंड जोमैटो के साथ समझौता किया है। इसके अलावा इसने आईआरसीटीसी के साथ अपनी साझेदारी का पहला साल सफलतापूर्वक पूरा किया है। आने वाले महीनों में यह अपनी ई-कैटरिंग सुविधा 70 और रेलवे स्टेशनों पर शुरू करने वाली है। अभी यह सुविधा 60 स्टेशनों पर उपलब्ध है। कंपनी को साल 2015-16 के पहले नौ महीनों में 85.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। आने वाले समय में ऑनलाइन ऑर्डरिंग कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा। इसके अलावा, डोमिनोज पिज्जा और डंकिंग डोनट्स में नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने से भी कंपनी को फायदा मिलेगा। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)
Add comment