
खबरों के अनुसार आज कारोबार के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) के 20 लाख शेयरों या 3.5% हिस्सेदारी में लेन-देन हुई।
इन सौदों का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा और आज कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार से ही गिरावट जारी रही।
बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर बुधवार के 1,331.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को गिरावट के साथ 1,305.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,315.00 रुपये और निचला स्तर 1,180.50 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 136.55 रुपये (10.25%) की भारी गिरावट के साथ 1,195.40 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)
Add comment