आज शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें क्रॉम्पटन ग्रीव्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्लेनमार्क फार्मा, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हैवेल्स इंडिया और अरविंद शामिल हैं।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स : कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल का विघटन कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक ऑफ बड़ौदा आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
ग्लेनमार्क फार्मा : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 171.48 करोड़ रुपये रहा है।
डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 5.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 571.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : कंपनी को बैड लोंस की वजह से वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 119.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
हैवेल्स इंडिया : कंपनी कार्बनिक और अकार्बनिक दोनों अवसरों से व्यापार के बढ़ाने पर विचार कर रही है।
अरविंद : अरविंद की आय में तिमाही आधार पर 7.51% और सालाना आधार पर 13.68% की वृद्धि हुई है।
नेस्ले इंडिया : कंपनी के लाभ में वार्षिक आधार पर 19.13% की गिरावट और तिमाही आधार पर 41.38% की बढ़त हुई है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस : फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस की आय में तिमाही आधार पर 6.75% और सालाना आधार पर 15.78% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)
Add comment