इरोज इंटरनेशनल (Eros International) ने एप्पल टीवी के साथ समझौता किया है।
इस समझौते से कंपनी की डिजिटल से अधिक टॉप वितरण सेवा इरोज नाउ (EROS NOW) अब एप्पल टीवी पर भी उप्लब्ध होगी। इरोज इंटरनेशनल इस समझौते के बाद अब अपने बॉलीवुड और क्षेत्रिय भाषाओं की फिल्मों और संगीत वीडियो के भंडार का प्रदर्शन अमरीका, ब्रिटेन, भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया सहित 80 देशों में कर सकेगा। इस सेवा में पूरी लंबाई की फिल्में, फिल्मों के लिए अंग्रेजी और अरबी उपशीर्षक, संगीत वीडियो प्लेलिस्ट और क्षेत्रीय भाषा फिल्टर शामिल हैं।
बीएसई में इरोज इंटरनेशनल का शेयर बुधवार के 205.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 214.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 10.45 रुपये या 5.07% की बढ़त के साथ 216.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)
Add comment