कोलकाता उच्च न्यायालय के फैसले के बाद इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Emami Infrastructure) के शेयर में शानदार उछाल आयी है।
न्यायालय ने इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर को इमामी रियल्टी और इमामी रैन्बो के इसके साथ विलय की मंजूरी दे दी है। इमामी रियल्टी और इमामी रैन्बो दोनों इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर की ही सहायक कंपनियाँ हैं। समामेलन कंपनी रजिस्ट्रार को उच्च न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि दाखिल करने पर प्रभावी हो जाएगा।
बीएसई में इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार के 41.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 43.50 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 8.35 रुपये या 20% की जोरदार बढ़त के साथ 50.10 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 53.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 30.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment