खबरों के अनुसार क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) अपने भारतीय व्यापारों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए अपना वैश्विक स्वचालन व्यापार, जेडआईवी, बेचेगी।
कंपनी यह व्यापार 11.2 करोड़ डॉलर (लगभग 754 करोड़ रुपये) में बेच रही है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने अपने जेडआईवी व्यापार को बेचने के लिए बेंकरों को नियुक्त किया है। इससे पहले कंपनी के वित्त वर्ष 2015-2016 नतीजे आने के बाद हुए प्रेस सम्मेलन के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन नीलकंठ ने कहा था कि जेडआईवी का प्रदर्शन सुधर रहा है और यह वर्तमान वित्त वर्ष में और बेहतर होगा।
बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर बुधवार के 74.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 75.45 रुपये पर खुला और 76.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी बन गया है। साथ ही इसी अवधि में यह 32.16 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये (1.19%) की गिरावट के साथ 74.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment