
बीएसई में जीओएल ऑफशोर के शेयर में मंगलवार सुबह से तेजी देखी जा रही है।
यह शेयर सोमवार के 44.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज के बढ़त के साथ 47.50 रुपये पर खुला। पूर्वाहन करीब 10 बजे कंपनी के शेयर 1.35 रुपये या 3.06% की बढ़त के साथ 45.45 रुपये पर चल रहा है। 1 मार्च 2016 को यह 32.70 रुपये तक नीचे गया था जो इसको 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 65.15 रुपये का रहा था। कंपनी को शेयर धारकों से लोन को कंपनी के इक्विटी शेयर में परिवर्तित करने की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद इसकी घोषणा की थी। जिसका असर आज सुबह से ही कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment