
बैंक ऑफ इंडिया ने 1000 करोड़ रुपये जुटाया है।
बैंक ने बेसल-III कंम्प्लाएंट अतिरिक्त टियर - I बॉड के जरिए जुटाया है। बॉड को ब्रिकवर्क्स ने एए (-) और क्रिसिल ने ए (+) रेटिंग दी है। बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बुधवार के 95.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को 96.10 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर 0.25 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 95.80 रुपये पर चल रहा है। 25 मई 2016 को यह शेयर 78.60 रुपये पर चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 187.75 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment