एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर (ARSS infrastructure) ने बीएसई को बताया है कि इसके एक साझे उद्यम को 44.04 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी के साझे उद्यम एआरएसएस-बीएमएस (जेवी) को यह ठेका पूर्व तटीय रेलवे से मिला है। इस ठेके अंतर्गत छोटे पुल, संरक्षण कार्यों और रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाना है।
बीएसई में शुक्रवार को एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर रहने के बाद अंत में 4.15 रुपये या 6.66% की गिरावट के साथ 58.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर का उच्च स्तर 66.80 रुपये और निचला स्तर 21.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2016)
Add comment