खबरों के अनुसार बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने नयी श्रेणी के रसोई उपकरण बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने इन उपकरणों को “प्लैटिनी बाय बजाज” के उत्पाद नाम से बाजार में उतारा है। शुरुआत में यह ई-वाणिज्य मंच अमेजन के जरिये ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और बाद में अन्य खुदरा चैनलों पर इनका विस्तार किया जाएगा।
बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर शुक्रवार के 245.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 249.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद करीब 1 बजे बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 1.50 रुपये या 0.61% की गिरावट के साथ 243.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 300.00 रुपये और निचला स्तर 155.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment