इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की नामांकन, पारिश्रमिक और प्रशासन समिति ने 8,38,500 आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को प्रति 184 रुपये योग्य कर्मियों को इक्विटास कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2015 के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में मंगलवार को इक्विटास होल्डिंग्स के शेयर ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबार के अंत में 1.20 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 187.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर 193.50 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 186.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी 193.50 रुपये और निचला स्तर 134.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment