आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, रिको ऑटो, एडलवाइज फाइनेंशियल, गुजरात एनआरई कोक और ग्रीव्स कॉटन शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक की सालाना आम बैठक में इसके शेयरधारकों ने चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।
रिको ऑटो : भिवाड़ी विनिर्माण संयंत्र के लिए कंपनी ने आधार तैयार कर लिया है और इसमें अगले वित्त वर्ष तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
कोल इंडिया : कंपनी के निदेशक मंडल ने कुल 3,650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी है।
श्रीराम ईपीसी : कंपनी 1,280 करोड़ रुपये के कार्यशील पूंजी ऋण को इक्विटी में परिवर्तित करेगी।
इगाराशी मोटर्स : कंपनी ने बताया है कि इसके प्रमोटर पी मुकुंद 12-13 जुलाई को ओएफएस के जरिए कंपनी में अपनी 10.35% हिस्सेदारी बेचेंगे।
ग्रीव्स कॉटन : कंपनी मल्टी ब्रांड पुर्जों के व्यापार में अपनी शुरुआत करेगी।
इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज : आईआरडीएआई ने कंपनी की एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी स्थापित के लिए करने अर्जी स्वीकृत कर ली है।
गुजरात एनआरई कोक : कंपनी ने जून-जुलाई के लिए 1,15,000 मीट्रिक टन कोयला कार्गो बुक किया है।
बेडमुथा इंडस्ट्रीज : कंपनी ने 15.50 रुपये प्रति 20 लाख शेयर प्रमोटर बेडमुथा संस को आवंटित किये हैं।
आईएफबी इंडस्ट्रीज : कंपनी ने त्रिशन मेटल्स की 51.12% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)
Add comment