
मैक्वेरी बैंक ने एनएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स के 4,586,000 शेयरों को बेच दिया है।
कंपनी ने 195.50 रुपये में इन शेयरों को बेचा है। न्यू होराइजन ने 4,586,000 शेयरों को 195.50 रुपये में खरीद लिया है। बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स के शेयर शुक्रवार को 7.20 रुये या 3.68% की बढ़त के साथ 202.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 205.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 191.85 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment