श्री सीमेंट (Shree Cement) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने एक प्रीहीटर का उन्नतीकरण किया है।
यह प्रीहीटर राजस्थान की युनिट-1 की क्लिंकर लाइन में है। इसके साथ ही युनिट-1 क्लिंकर क्षमता 1.1 एमटीपीए से बढ़ कर 1.4 एमटीपीए हो गयी है।
बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर मंगलवार के 16,195.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 16,249.95 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के अंत में 54.50 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 16,250.00 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में श्री सीमेंट के शेयर का उच्च स्तर 16,430.00 रुपये और निचला स्तर 9,350.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment