भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने 100 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
कंपनी ने बीएसई को बताया है कि इसने 100 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं। इन वाणिज्यिक पत्रों को एक रेटिंग एजेंसी द्वारा “ए1+” सूची में रखा गया है। गौरतलब है कि 27 जुलाई तक कंपनी के 275 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र बकाया हैं।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर बुधवार के 885.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 888.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 907.75 रुपये रहा है, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का भी उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2016)
Add comment