
भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने 35,363 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को अपने उन कर्मचारियों को आवंटित किया है जिन्होंने विभिन्न एसकेएस माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत विकल्प का प्रयोग किया है। ध्यान रहे कि भारत फाइनेंशियल का पुराना एसकेएस माइक्रोफाइनेंस ही है, जिसे कंपनी ने हाल ही में बदला है।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर सोमवार के 910.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज भारी गिरावट के साथ 820.00 रुपये पर खुला और 890.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे भारत फाइनेंशियल का शेयर 63.70 रुपये या 6.99% की कमजोरी के साथ 847.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment