मनाली पेट्रोकेमिकल्स (Manali Petrochemicals) ने अपने तिमाही घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष के समान समय में मनाली पेट्रोकेमिकल्स का लाभ 14.73 करोड़ रुपये से घट कर 10.80 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की आमदनी भी 169.86 करोड़ रुपये से घट कर 155.43 करोड़ रुपये रह गयी। इस तरह कंपनी के लाभ में 26.68% और आमदनी में 8.49% की गिरावट आयी है।
बीएसई में मनाली पेट्रोकेमिकल्स का शेयर 32.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 31.65 रुपये पर खुला है। पूरे समय लाल निशान पर रहते हुए करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 4.35% की बढ़त के साथ 30.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 36.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 20.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment