फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healcthcare) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को इसके निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी), विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी), परिवर्तनीय प्रतिभूतियों या किसी अन्य विधि से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली है। अभी कंपनी को इसके लिए सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की भी मंजूरी लेनी है।
बीएसई में शुक्रवार को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 1.20 रुपये (0.64%) की मामूली बढ़त के साथ 188.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 199.00 रुपये और निचला स्तर 141.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment