त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी ने फ्रेचाइजी स्टोर का उद्घाटन किया है।
कंपनी ने पटना में आज अपने 31वें स्टोर की शुरुआत की। यह का दूसरा फ्रेचाइजी स्टोर है। कंपनी ने बताया इस फ्रेचाइजी स्टोर में गहरनों की नये और आकर्षक डिजाइन मिलेगा और ग्राहकों को बेहतर खरीदारी का अनुभव होगा। हालाँकि बीएसई में त्रिभुवनदास भीमजी के शेयर में गिरावट है। कंपनी के शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 69.05 रुपये पर खुले। लेकिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। दोपहर करीब 1.32 बजे कंपनी के शेयर 1.40 रुपये या 2.03% की गिरावट के साथ 67.50 रुपये पर चल रहा है। 1 मार्च 2016 को यह शेयर 47.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 11 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 145 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment