कॉफी डे (Coffee Day) प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
इसके लिए कंपनी की 14 सिंतबर को होने वाली सालाना आम बैठक में विचार किया जायेगा। कंपनी ने अपनी सालाना आम बैठक की जानकारी बीएसई को दे दी है।
बीएसई में कॉफी डे का शेयर गुरुवार के 240.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 241.50 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 318.00 रुपये और निचला स्तर 219.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment