
दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को पॉलीथीन ग्लाइकॉल 17 ग्राम/कैपफुल और 17 ग्राम/पैकेट (ओटीसी) के लिए मंजूरी मिल गयी है। नेलस्न के आँकड़ों के अनुसार पॉलीथीन ग्लाइकॉल की यूएस मार्केट 26 करोड़ है। इस उत्पाद का उत्पादन कंपनी के बेंगलुरु स्थित संयंत्र में होगा और यह अमेरिकी बाजार में स्ट्राइड्स शासुन द्वारा विपणन किया जाएगा। यह उत्पाद वित्त वर्ष 2017 के चौथे तिमाही में बाजार में उतारा जाएगा। बीएसई को स्ट्राइड्स शासुन के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 975 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 980.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 964.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.01 बजे कंपनी के शेयर 7.40 रुपये या 0.77% की मजबूती के साथ 972.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment